Severe Collision Between Hiyva and Freight Train in Gurwa Driver Critical जुरुली बांसपानी रेल खंड में हाईवा एवं मालगाड़ी के साथ भीषण टक्कर, हाईवा चालक की स्थिति गंभीर, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSevere Collision Between Hiyva and Freight Train in Gurwa Driver Critical

जुरुली बांसपानी रेल खंड में हाईवा एवं मालगाड़ी के साथ भीषण टक्कर, हाईवा चालक की स्थिति गंभीर

गुवा में 30 दिसम्बर को सुबह, दक्षिण पूर्व रेलवे के जुरूली- बांसपानी रेलखंड में एक हाइवा और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हुई। हाइवा के ड्राइवर की हालत गंभीर है और हाइवा को भी काफी नुकसान हुआ है। रेलवे ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 30 Dec 2024 02:12 PM
share Share
Follow Us on
जुरुली बांसपानी रेल खंड में हाईवा एवं मालगाड़ी के साथ भीषण टक्कर, हाईवा चालक की स्थिति गंभीर

गुवा । 30 दिसम्बर को अहले सुबह दक्षिण पूर्व रेलवे के जुरूली- बांसपानी रेलखंड के अप लाइन में एक हाइवा और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें हाइवा के ड्राइवर की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी अनुसार इस दुर्घटना में हाइवा भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है, तथा मालगाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। मालगाड़ी के दोनों चालकों की स्थिति का अबतक पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। डांगवापोसी स्टेशन से राहत और बचाव दल घटना स्थल की ओर रवाना किया गया हैं। बहरहाल ये हाइवा रेल लाइन पर कैसे आया ये जांच का विषय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।