ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा विशाखापतमन से गढ़वा के लिए पैदल निकले सात श्रमिक

विशाखापतमन से गढ़वा के लिए पैदल निकले सात श्रमिक

विशाखापतनम से 7 श्रमिक पैदल ही गढ़वा जिला के उरारी गांव के लिए निकल पड़े हैं। मंगलवार ये श्रमिक चाईबासा होकर रांची जा रहे थे। सभी विशाखापतनम के एसपीसीएल कंपनी में नियोजित केकेएस कंपनी में स्काई...

विशाखापतमन से गढ़वा के लिए पैदल निकले सात श्रमिक
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाWed, 13 May 2020 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

विशाखापतनम से 7 श्रमिक पैदल ही गढ़वा जिला के उरारी गांव के लिए निकल पड़े हैं। मंगलवार ये श्रमिक चाईबासा होकर रांची जा रहे थे। सभी विशाखापतनम के एसपीसीएल कंपनी में नियोजित केकेएस कंपनी में स्काई फोल्डिंग का काम करते थे। मंगलवार को चाईबासा पहुंचे। चाईबासा में उन्हें कुछ समाजसेवियों ने पानी का बोतल सहित नगद पांच सौ रुपए दिए। इन मजदूरों में मुस्ताक अंसारी, मकबूल अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, शब्बीर अंसारी, आदम अली, एस मोहम्मद शामिल हैं। लॉकडाउन की वजह से पैदल ही घर के लिए निकल पड़े हैं। बीच-बीच उन्हें एक दो हाईवा चालकों ने लिफ्ट दी। वे किसी तरह भुवनेश्वर पहुंचे एवं वहां से चाईबासा ,रांची होकर गढ़वा के लिए निकल जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें