Serious Motorcycle Accident in Nowamundi Three Injured दो बाइक की सीधी टक्कर, तीन जख्मी, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSerious Motorcycle Accident in Nowamundi Three Injured

दो बाइक की सीधी टक्कर, तीन जख्मी

नोवामुंडी के महाबुरु गांव के पास रविवार शाम को दो बाइक की टक्कर में चोकरो गोप, सोमनाथ गोप और मंगल सुरेन को गंभीर चोटें आईं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय वे कुटिंगता से...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 30 Dec 2024 01:59 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइक की सीधी टक्कर, तीन जख्मी

नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी के कुटिंगता के महाबुरु गांव के निकट रविवार शाम को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक पर सवार पिचुआ मारंगाड़ा गांव के चोकरो गोप,सोमनाथ गोप व कुचीबेड़ा गांव के मंगल सुरेन को गंभीर चोट लगी है।आसपास मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें जख्मी हालत में लेकर इलाज के लिये नोवामुंडी टीएमएच अस्पताल में भर्ती करा दिया है।मारंगाड़ा पिचुआ गांव के चोकरो गोप के सिर,कान व नाक में गंभीर चोट लगी है।उसके कान से खून रिसने के कारण उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।जबकि उसके साथी सोमनाथ गोप को हाथ और पैर में चोट लगी है।मनोज गोप को हल्की चोटें आईं हैं।कुचीबेड़ा गांव के मंगल सुरेन के पैर,जीभ व मुंह में चोट लगी है।तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया।घटना के विषय में मारंगाड़ा पिचुआ गांव के मनोज गोप ने बताया कि वे लोग एक ही बाइक में सवार होकर कुटिंगता रिश्तेदार के घर आये हुये थे।घटना के पहले तीनों एक ही बाइक में सवार होकर कुटिंगता डांगोवापोसी सड़क से होकर गांव लौट रहे थे।वे लोग जैसे ही महाबुरु जंगल के पास पहुंचे ही थे कि कुटिंगता हवाई पट्टी में हो रहे फुटबाल मैच देखकर कुचीबेड़ा गांव लौट रहे तेज गति से बाइक सवार मंगल सुरेन ने उनकी बाइक पर जोरदार टक्कर मारकर गिरा दिया।बाइक की गति इतनी तेज थी कि वे लोग बाइक से गिरकर सड़क किनारे बेहोशी हालत में पड़े थे।राह चलते लोगों की नजर उसपर पड़ते हुये घटनास्थल पर एम्बुलेंस को बुला लिया था।ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त बाइक को घटनास्थल से लेकर एक घर में सुरक्षित रख दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।