ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनुमंडल में बनी सेल्फी जोन

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनुमंडल में बनी सेल्फी जोन

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनुमंडल मे बनी 'सेल्फी जोन'मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनुमंडल मे बनी 'सेल्फी जोन' अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगो से जागरुक होकर शतप्रतिशत मतअधिकार का प्रयोग करने की अपील...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनुमंडल में बनी सेल्फी जोन
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 19 Mar 2019 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव-2019 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय के बाहर स्वीप कोषांग पश्चिम सिंहभूम की ओर से एक सेल्फी जोन बनाया गया है। इसके जरिये मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाता यहां आकर सेल्फी ले सकते हैं और एक-दूसरे को मतदान के प्रति प्रेरित कर सकते हैं। सेल्फी जोन में प्रतीकात्मक मतदाताओं के कटआउट बनाए गए हैं। कटआउट में चेहरेवाले स्थान को खाली रखा गया है ताकि मतदाता उस स्थान पर खुदका चेहरा दिखाकर तसवीर खींच या खिंचवा सके। मंगलवार को एसडीओ स्मृता कुमारी ने इस सेल्फी जोन की शुरूआत की। बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं । इसमें मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए कई प्रकार के स्लोगन लिखे गए हैं। जैसे, लोकसभा चुनाव-2019 बूढ़े हो या जवान, सभी करे मतदान। मेरा वोट मेरा भविष्य। वोट करें जिम्मेदार बनें। एक वोट बनाए एक बेहतर कल, एक वोट बदल सकता है करोड़ों जिंदगी लिखे हैं। इसमें टोल फ्री नंबर भी लिखा है। सेल्फी जोन में लगे पोस्टरों में एक-एक वोट का महत्व बताकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया है। इधर, जगन्नाथपुर की एसडीओ स्मृता कुमारी ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। कहा कि चुनाव में सभी मतदाता मतदान करें और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। लोकतंत्र में एक-एक वोट अनमोल है। इसी से देश व लोगों का भविष्य तय होता है। इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता भाग ले। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए चौक-चौराहे पर भी बैनर-पोस्टर बैनर लगाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें