ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा लौह अयस्क की तस्करी रोकने के लिए एसडीपीओ ने की बैठक

लौह अयस्क की तस्करी रोकने के लिए एसडीपीओ ने की बैठक

बड़ाजामदा, गुवा, किरीबुरू एवं नोवामुंडी में लौह अयस्क की तस्करी को लेकर किरीबुरू एसडीपीओ डॉ. हीरालाल रवि ने क्षेत्र में लौह अयस्क की तस्करी को रोकने के लिए बड़ाजामदा, गुवा, किरीबुरू एवं नोवामुंडी के...

लौह अयस्क की तस्करी रोकने के लिए एसडीपीओ ने की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाWed, 10 Jun 2020 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़ाजामदा, गुवा, किरीबुरू एवं नोवामुंडी में लौह अयस्क की तस्करी को लेकर किरीबुरू एसडीपीओ डॉ. हीरालाल रवि ने क्षेत्र में लौह अयस्क की तस्करी को रोकने के लिए बड़ाजामदा, गुवा, किरीबुरू एवं नोवामुंडी के थाना प्रभारी के साथ बड़ाजामदा ओपी में बैठक की। इस दौरान किरीबुरू एसडीपीओ डॉ. हीरालाल रवि ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि 2 दिन पहले बड़ाजामदा में हुए लौह अयस्क की तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा इस चोरी में सम्मिलित अभी तो की छानबीन जारी है एवं उसे जल्द ही पकड़ कर जेल भेजा जाएगा और इन चार क्षेत्रों में लौह अयस्क की चोरी की रोकथाम के लिए रोज छापामारी अभियान चलाया जाए तथा इन चारों क्षेत्रों में किसी भी हर हाल में लौह अयस्क की चोरी नहीं होने दिया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि लौह अयस्क की चोरी की सूचना आम जनताओ द्वारा पुलिस को दिए जाने पर उस व्यक्ति का नाम एवं पता को गुप्त रखा जाएगा। इन चारों क्षेत्रों में लौह अयस्क की चोरी को रोकने में आम जनताओं का भी सहयोग बहुत ही जरूरी है। इस दौरान आमजनता पुलिस के द्वारा जारी इन नंबरों पर सूचित कर सकते हैं। सूचना देने वाले लोगों का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस द्वारा जारी फोन नंबर: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरू- 9431706455, पुलिस निरीक्षक किरीबुरू- 9431706459/7033083495, किरीबुरू पुलिस स्टेशन- 9431706471, नोवामुंडी पुलिस स्टेशन- 9431706473/9572405900, गुवा पुलिस स्टेशन- 7033680284 और बड़ाजामदा ओपी- 7091098061।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें