ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा एसडीओ, एसडीपीओ ने सेल प्रबंधन के साथ की वार्ता

एसडीओ, एसडीपीओ ने सेल प्रबंधन के साथ की वार्ता

जगन्नाथपुर एसडीओ शंकर एक्का ने किरीबुरू के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के साथ किरीबुरू के विभिन्न क्षेत्रों का गुरुवार को दौरा...

एसडीओ, एसडीपीओ ने सेल प्रबंधन के साथ की वार्ता
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाThu, 01 Dec 2022 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गुवा, संवाददाता। जगन्नाथपुर एसडीओ शंकर एक्का ने किरीबुरू के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के साथ किरीबुरू के विभिन्न क्षेत्रों का गुरुवार को दौरा किया। इस दौरान प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं के अलावा सेल अधिकारियों एवं मतदाता पहचान पत्र से संबंधित कार्यों में लगे कर्मचारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर संवाद किया। एसडीओ शंकर एक्का ने बताया कि बहुउद्देशीय कार्यक्रम के तहत क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। वर्तमान समय में चुनाव का दौर भी चल रहा है। इसके मद्देनजर स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक की गई है।इस दौरान अक्टूबर 2005 से पहले जन्मे विद्यार्थियों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने को कहा गया है।इसके अलावे मतदाता सूची में सुधार, वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराना, इसके लिये लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने तमाम मतदाताओं से अपील की है कि यह राष्ट्रीय कार्य है, सरकार का जो भी आदेश है उसका अनुपालन करें ताकि मतदाता सूची सभी का आधार से लिंक, अपडेट आदि हो जाये। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का सारा डाटा सरकार के पास सुरक्षित रखा जाता है। उन्हें डरने अथवा घबराने की जरूरत नहीं है।एसडीओ ने बताया कि जनता से संबंधित स्थानीय कुछ समस्याओं के समाधान को लेकर सेल प्रबंधन के अधिकारियों से वार्ता हुई  है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें