ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा विज्ञान विषय पर देना होगा ध्यान : चौबे

विज्ञान विषय पर देना होगा ध्यान : चौबे

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित जिला के मुखियों से सीधे चर्चा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि जिला में विज्ञान विषय पर बच्चों का रूझान बहुत ही कम...

विज्ञान विषय पर देना होगा ध्यान : चौबे
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाWed, 19 Dec 2018 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित जिला के मुखियों से सीधे चर्चा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि जिला में विज्ञान विषय पर बच्चों का रूझान बहुत ही कम है। जिला तथा प्रखंडों के कुछ विद्यालयों को चिह्नित किया गया है। मंगलवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा एमएल रूंगटा प्लस 2 उच्च विद्यालय के सभागार में जिला के सभी पंचायतों के मुखियों के साथ चर्चा की गई। इस आयोजन में मुखियों के विचार भी लिए गए। मुखियों ने देखा कंप्यूटर लैंब व विज्ञान केंद्र : इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें कंप्यूटर लैब तथा स्कूल के विज्ञान केंद्र का भ्रमण कराया। उन्हें मानव शरीर में ह्दय के कार्य की जानकारी दी। मुखिया ने कहा कि इस तरह की सुविधा जिला के हर विद्यालय में होना चाहिए। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चिह्नित किए गए स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई हो रही है ताकि बच्चों को विज्ञान विषय की पूरी जानकारी हो सके। जिला के तीन कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय नोवामुंडी, सोनुवा तथा झींकपानी में ही विज्ञान के विषय की पढ़ाई हो रही है। इस मौके पर विभिन्न पंचायतों से आए मुखिया ने अपनी बातों को भी रखा। इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी, स्कूल के प्राचार्य डॉ. रजनीकांत पाठक, शिक्षक अनंजय प्रसाद, विज्ञान शिक्षक हिमाशुं तथा अंग्रेजी शिक्षक शिल्पा गुप्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें