ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा 97 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना दिव्यांशु

97 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना दिव्यांशु

नोवामुंडी टाटा डीएबी पब्लिक स्कूल से सीबीएसई के दशम बोर्ड परीक्षा में दिव्यांशु मिश्रा 97 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया...

97 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना दिव्यांशु
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 07 May 2019 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

नोवामुंडी टाटा डीएबी पब्लिक स्कूल से सीबीएसई के दशम बोर्ड परीक्षा में दिव्यांशु मिश्रा 97 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। जबकि आकाश कुमार सिंह को 96.6 व शिवानी कुमारी को 95.4 अंक मिले हैं। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल से इस बार कुल 44 छात्रों ने सीबीएसई दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 41 छात्रों ने प्रथम श्रेणी व 3 छात्रों ने दूसरे श्रेणी में सफलता प्राप्त किया है। 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर सूची के फलक शारदा को 94.8,रितम कुमार नायक व अनुगुहा ठाकुरता को 94.4,नारायण कुमार सिंह को 93.4,सागरिका लाल को 92.4 व एलिना कौशर को 90 प्रतिशत अंक आया है। स्कूल टॉपर दिव्यांशु मिश्रा को विषयवार अंग्रेजी में 95, संस्कृत में 99, गणित में 94, विज्ञान में 97, समाज अध्ययन में 95 व एफआईटी में 99 अंक मिला है। आकाश कुमार सिंह को अंग्रेजी में 92, संस्कृत में 99, गणित में 99, विज्ञान में 95, समाज अध्ययन में 98 व एफआईटी में 89 आया है। जबकि तीसरे टॉपर में अंग्रेजी में 91, संस्कृत में 99, गणित में 94, विज्ञान 88, समाज अध्ययन में 95 व एफआईटी में 98 अंक प्राप्त हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें