सारंडा : 10 वन ग्रामों को शीघ्र मिलेगा राजस्व गांव का दर्जा
जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने सारंडा जंगल स्थित जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़नें वाले मनोहरपुर व नोवामुण्डी प्रखंड क्षेत्र के 10 वन...
गुवा, संवाददाता। जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने सारंडा जंगल स्थित जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़नें वाले मनोहरपुर व नोवामुण्डी प्रखंड क्षेत्र के 10 वन ग्रामों को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने की मांग सरकार से की है। वे विधानसभा के मानसून सत्र में दस वन ग्रामों को राजस्व गांव का दर्जा देने की मांग की। सवाल के जबाब पर सदन में विधायक सोनाराम सिंकु को सरकार द्वारा जबाब दिया गया की मनोहरपुर प्रखण्ड के वन ग्राम थोलकोबाद, तिरिलपोसी, नयागांव, दीघा, बिटकिलसोय, बलिवा, कुमड़ी एवं नोवामुण्डी प्रखण्ड के करमपदा, नवागांव, भनगांव सारंडा जंगल में बसे है। सरकार के वन ग्राम सूची में इन गांवों का नाम शामिल है। अतः जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रांक-23011/33/2010 एफआरए, दिनांक-08.11.2013 के आलोक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए वनग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।