ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा सागर कट्टा में बारीसाई से बुरुसेरेंगसिया तक बनेगी सड़क

सागर कट्टा में बारीसाई से बुरुसेरेंगसिया तक बनेगी सड़क

टोन्टो प्रखंड अंतर्गत सेरेंगसिया पंचायत में सागर कट्टा गांव के लोगों को जर्जर सड़क से निजात मिलेगी। ग्राम सागर कट्टा में बारीसाई से बुरुसेरेंगसिया...

सागर कट्टा में बारीसाई से बुरुसेरेंगसिया तक बनेगी सड़क
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाThu, 20 Jan 2022 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

चाईबासा, संवाददाता

टोन्टो प्रखंड अंतर्गत सेरेंगसिया पंचायत में सागर कट्टा गांव के लोगों को जर्जर सड़क से निजात मिलेगी। ग्राम सागर कट्टा में बारीसाई से बुरुसेरेंगसिया तक की लगभग 1 किमी पक्की सड़क का निर्माण होगा।

बुधवार को चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने डीएमएफटी मद से बनने वाली इस सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि यह सड़क जनहित में काफी जरूरी थी। लोगों की समस्या दूर करना प्राथमिकता है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक दीपक बिरुवा ने स्थानीय वृद्ध वृद्धाओं की समस्याएं भी सुनीं। विधायक ने जल्द ही उनकी समस्या दूर करने की बात कही। वहीं, विधायक ने ठंड से राहत पहुंचाने के लिए जरुरतमंद वृद्ध-वृद्धाओं को कंबल उपलब्ध कराने की बात कही। शिलान्यास कार्यक्रम में मुंडा बानसिंह सुरीन, पूर्व मुखिया सुबेदार बिरुवा, विजय प्रसाद साव, सन्नी कुमार समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें