सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च
नोवामुंडी में सेंट मेरीज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया। उन्होंने दर्दनाक सड़क हादसे में मरने वाले लोगों को याद करते हुए कैंडल मार्च निकाला और यातायात नियमों का...
नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी एवं आसपास क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए गुरुवार देर शाम को सेंट मेरीज स्कूल नोवामुंडी के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया।ज्ञात हो कि सोमवार को सीमावर्ती राज्य ओडिशा के जोड़ा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मरने वाले अभिभावक समेत दो बच्चों की मृत्यु हो गई इसी घटना के विरोध में सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो,इसके लिए नोवामुंडी चौक में बच्चों ने विभिन्न प्लेकार्ड और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को यातायात नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जागरूकता और सावधानी से हम खुद के साथ दूसरों को भी जान बचा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।