चाईबासा, संवाददाता
जिले की नक्सल प्रभावित क्षेत्र की एक अति महत्वपूर्ण सोनुवा से गुदड़ी तक सड़क का निर्माण कार्य दो माह के अंदर शुरू हो जाएगा। फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। झारखंड राज्य की महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग की मंत्री जोबा मांझी के अध्यक्षता में सोमवार को परिसदन के सभाकक्ष में एक बैठक हुई। बैठक में वनाधिकार अधिनियम, विभिन्न संरचनाओं के निमित्त फॉरेस्ट क्लीयरेंस तथा वन विभाग से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इसी दौरान पोड़ाहाट के वन प्रमंडल पदाधिकारी ने सोनुवा से गुदड़ी सड़क को ले कर यह जानकारी दी। बैठक में चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा तथा जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, सारंडा, कोल्हान तथा पोड़ाहाट के वन प्रमंडल पदाधिकारी, आईटीडीए के परियोजना निदेशक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कार्यपालक एजेंसी के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे। उस संबंध में डीएफओ के द्वारा जानकारी दी गई है कि अगले 2 महीनों के भीतर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।