ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा मातम के जरिये इमाम हुसैन को किया याद

मातम के जरिये इमाम हुसैन को किया याद

नोवामुंडी में शुक्रवार को मुहर्रम मातमी माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर टाटरा हाटिंग स्थित इमामबाड़े में फातिया पढ़ने एवं डेग चढ़ाई और चादरपोशी की रस्म अदायगी की...

मातम के जरिये इमाम हुसैन को किया याद
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाSat, 22 Sep 2018 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

नोवामुंडी में शुक्रवार को मुहर्रम मातमी माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर टाटरा हाटिंग स्थित इमामबाड़े में फातिया पढ़ने एवं डेग चढ़ाई और चादरपोशी की रस्म अदायगी की गई। इसके बाद ताजिए,निशान एवं बाजे गाजे के बीच जुलूस संग्रामसाई स्थित मैदान पहुंचा। यहां पर हथियारों से लैश खिलाड़ियों ने एक से बढ़ कर हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। जुलूस संग्रामसाई से निकल कर जुलूस मुख्य सड़क होते हुए मुख्य चौक में काफी देर खेल का प्रदर्शन करने के बाद बोकारो साइडिंग स्थित कर्बला में जा कर समाप्त हो गया। जुलूस में मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मो. यूसुफ, सचिव मो. सलीम, मो. इजरायल, मो. जमीलअख्तर, मो. सद्दाम, कलाम अंसारी, अनवर अहमद, मो. अमान, न्याज खान, मो. उस्मान, मो. रिजवान समेत काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। इस अवसर पर बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी व थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ विधि व्यवस्था के लिए तैनात रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें