Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsRajkamal Vidya Mandir Wins 36th Provincial Sports Event in Jharkhand

राजकमल विद्या मंदिर धनबाद बना ओवरऑल चैंपियन

नोवामुंडी में आयोजित 36 वें प्रांतीय खेलकूद समारोह में राजकमल विद्या मंदिर ने 230 अंक हासिल कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। रतनपुर टुंडी धनबाद ने 95 अंक के साथ उपविजेता स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 8 Sep 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
राजकमल विद्या मंदिर धनबाद बना ओवरऑल चैंपियन

नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की मेजबानी में स्थानीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में विद्या विकास समिति/वनांचल शिक्षा समिति झारखंड की ओर से आयोजित 36 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह में राजकमल विद्या मंदिर(धनबाद) ने 230 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि रतनपुर टुंडी धनबाद 95 अंक के साथ उपविजेता रहा। इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में राजकमल विद्या मंदिर ने 28 स्वर्ण, 11 रजत और 11 कांस्य पदक प्राप्त किया। इस टीम ने रिले रेस में 4 स्वर्ण और1 रजत पदक जीता है। रविवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गीता कोड़ा और विशिष्ट अतिथि डॉ ब्रजेश कुमार, प्रदेश मंत्री, विद्या विकास समिति शामिल हुए।

इस दौरान मुख्य अतिथि गीता कोड़ा ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सीखता है, जो हमें जीवन में कठिन समयों से गुज़रने और असफलताओं के बावजूद लक्ष्यों के प्रति प्रेरित रहने में मदद करता है। खेलों से धैर्य रखना सिखाया जाता है। इससे आत्म-प्रेरित अनुशासन की प्राप्ति होती है। डॉ. ब्रजेश कुमार ने कहा आज खेल के प्रति अवधारणा बदली है। आज हमें पढ़ाई के साथ साथ खेलने का भी ध्येय लेकर चलना है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रेरणा महिला समिति की सचिव प्रियंका रंजन,अरुण कुमार गुप्ता,अनवर खान,विजय प्रसाद, विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर सह विभाग प्रमुख ब्रेन कुमार टुडू, पूर्णकालिक नीरज लाल, पूर्णकालिक अखिलेश कुमार, पूर्णकालिक सुरेश मंडल, पूर्णकालिक ओमप्रकाश सिन्हा,पूर्णकालिक बृजेश, पूर्णकालिक विवेक नयन, प्रधानाचार्य सीमा पालित में सहयोग रहा।