ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ झारखंड चाईबासा आज से बंद होगा नोवामुंडी बाजार का रेलवे फाटक

आज से बंद होगा नोवामुंडी बाजार का रेलवे फाटक

नोवामुंडी बाजार रेलवे फाटक शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे से बंद कर दिया जाएगा। यह रेलवे फाटक नोवामुंडी-बड़ा जामदा को जोड़ता...

आज से बंद होगा नोवामुंडी बाजार का रेलवे फाटक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चाईबासाSat, 03 Dec 2022 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी बाजार रेलवे फाटक शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे से बंद कर दिया जाएगा। यह रेलवे फाटक नोवामुंडी-बड़ा जामदा को जोड़ता है। रेलवे विभाग के असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर डांगुवापोशी द्वारा नोवामुंडी थाना समेत जगन्नाथपुर एसडीओ, सीओ नोवामुंडी समेत रेल के वरीय अधिकारियों को रेलवे फाटक संख्या आरबीके 49 में बंद करने के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के किये लिखे पत्र के द्वारा बताया कि नोवामुंडी में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य राज्य सरकार और रेलवे दोनों विभागों की तरफ से किया गया है।जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और आमलोगों के 3 दिसंबर से खोल दिया गया है।यहां ओवरब्रिज बनाने में आवागमन संबंधित किसी प्रकार की बाधाएं ना हो, इसीलिए लेवल क्रासिंग नंबर आरबीके 49 केमी 376/09-11 स्थित फाटक को बंद किया जा रहा है।मालूम हो कि क्षेत्र में रैक द्वारा आयरन ओर के आवागमन बढ़ जाने के कारण लोगों को अधिकतर समय रेलवे फाटक बंद का सामना करना पड़ता था, जिससे इस फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग काफी सालों से की जा रही थी।अब ओवरब्रिज बनाने के बाद फाटक को पूर्णता रूप से बंद कर दिया जाएगा जिससे अब इस फाटक से बाइक भी नहीं निकल सकेगी। जिस वजह से अब लोगों को वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करना होगा।इस सड़क का लाखनसाई, ओड़िया तालाब टोला, मेरालगड़ा,गुंडीजोड़ा, दुधबिला, बालजोड़ी से सीधी तौर पर है,अब ग्रामीणों को घूमकर ओवरब्रिज होकर ही जाना होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।