मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए प्रचार वाहन रवाना
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से 2 एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिला समाहरणालय परिसर से रवाना किया...
चाईबासा। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से 2 एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिला समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खण्डेलवाल व सहायक निदेशक- सामाजिक सुरक्षा कोषांग खुसेंद्र सोनकेसरी ने हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया। एलईडी युक्त वाहन के माध्यम से वीडियो संदेश के द्वारा क्षेत्र वासियों को योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। योजना के संबंध में उप विकास आयुक्त ने बताया कि इसके अंर्तगत 21 वर्ष पूर्ण एवं 50 वर्ष से कम आयुवर्ग की सभी महिलाओं/बहनों को इससे जोड़ा जाएगा। योजना तहत योग्य महिलाओं एवं बहनों को लाभ प्रदान करने के लिए 03 अगस्त से 10 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।