बच्चों के मानसिक विकास के लिए कार्यक्रम शुरू
मारवाड़ी विद्यालय और नगरपालिका बंगला विद्यालय में एस आर रूंगटा के सीएसआर कार्यक्रम के तहत नर्चरिंग होप फाउंडेशन, नई दिल्ली और लावण्या ग्रुप चाईबासा...

चाईबासा। मारवाड़ी विद्यालय और नगरपालिका बंगला विद्यालय में एस आर रूंगटा के सीएसआर कार्यक्रम के तहत नर्चरिंग होप फाउंडेशन, नई दिल्ली और लावण्या ग्रुप चाईबासा के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों के रचनात्मक विकास के क्रम में शुरू किया गया। कार्यक्रम सप्ताह में एक बार और महीने में चार दिन संचालित होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों का मानसिक विकास इस तरह से हो कि बच्चे इवेंट को देखकर पूरी वस्तुस्थिति को कहानी के माध्यम से स्पष्ट कर सकें। कार्यक्रम में नर्चरिंग होप फाउंडेशन की स्वाति सिन्हा,राजेश पांडेय, लावण्या ग्रुप की शालिनी सर्राफ और सभी सदस्य तथा दोनो स्कूल के प्रधानाध्यापक निर्मल त्रिपाठी, असीम कुमार सिंह और सदर की बीईईओ प्रमिला कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।
