
बच्चों ने मुख्यमंत्री के नाम भेजे 1212 पोस्टकार्ड
संक्षेप: मझगांव में बाल अधिकार सुरक्षा मंच और पंचायत जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को 1212 पोस्टकार्ड भेजे। यह अभियान शिक्षा व्यवस्था की समस्याओं को उजागर करने के लिए था। स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर ध्यान...
मझगांव। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत भवन पोस्ट ऑफिस से मझगांव प्रखंड बाल अधिकार सुरक्षा मंच व पंचायत जन प्रतिनिधियों द्वारा शनिवार को 1212 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के नाम भेजे। बीते दिनों जिला बाल अधिकार सुरक्षा मंचने प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय व गांव स्तरीय बाल अधिकार सुरक्षा मंच और पंचायत जनप्रतिनिधि निर्देश जारी किया गया था कि गांव स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक पोस्टकार्ड अभियान चलाकर क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था का हाल को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है। शनिवार को मझगांव प्रखंड से भेजे गए पोस्टकार्ड में बाल अधिकार सुरक्षा मंच और पंचायत जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम शिक्षा से संबंधित मांग रखा है जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 25 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में एकमात्र शिक्षक शिक्षक से काम चलाया जा रहा है, प्रखंड के कई मध्य विद्यालय में एक-एक शिक्षक से कम चलाया जा रहा है शिक्षकों की घोर कमी है अनुपात अनुसार शिक्षण दिया जाए तभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
मौके पर पंचायत मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, मालती पिंगुवा, जावेद नैय्यर, मो हसीमुद्दीन,गोरवारी चातार, मंगल हेंब्रम, जियाउद्दीन अंसारी, मुजाहिद अहमद, मो तौकीर,वसी अहमद, मनवर हयात, आदि उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




