Police Arrest Third Accused in Chaibasa Mobile Robbery Case चाईबासा में महिला से लूट के मामले में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsPolice Arrest Third Accused in Chaibasa Mobile Robbery Case

चाईबासा में महिला से लूट के मामले में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चाईबासा में 9 सितंबर को एक महिला से मोबाइल, पर्स और नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार किया है। पहले दो आरोपियों, हर्ष जोशी और विशाल पुरती, को भी गिरफ्तार किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 12 Sep 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
चाईबासा में महिला से लूट के मामले में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चाईबासा। मुफस्सिल थाना पुलिस ने 9 सितंबर को एक महिला से मोबाइल, पर्स और नकदी लूटने के मामले में तीसरे आरोपी अभिषेक पांडेय को भी गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। इससे पहले, पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में दो अन्य आरोपियों, हर्ष जोशी और विशाल पुरती को गिरफ्तार किया था। इस तरह पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल सभी तीनों आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंदुबेड़ा गांव की रहने वाली नागी पुरती से जुड़ा है। 9 सितंबर 2025 को नागी अपने खराब मोबाइल को बनवाने के लिए 10 हजार रुपये लेकर चाईबासा बाजार आई थीं।

शाम को जब वह मोबाइल बनवाकर अपने गांव लौट रही थीं, तो गांधी टोला स्थित करणी मंदिर के पास स्कूटी सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उनकी साइकिल की डलिया में रखा बैग छीन लिया और फरार हो गए।बैग में उनका नया मोबाइल, पैसे, आधार कार्ड और बच्चों की किताबें थीं। नागी पुरती ने तुरंत मुफस्सिल थाना पहुंचकर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में अपराधियों का चेहरा और वारदात का तरीका साफ नजर आ गया, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में काफी मदद मिली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले हर्ष जोशी और विशाल पुरती को गिरफ्तार किया।हर्ष जोशी से पूछताछ के बाद पुलिस को अभिषेक पांडेय का नाम पता चला। पुलिस ने अभिषेक के घर पर छापेमारी की और उसके घर से लूटा गया मोबाइल बरामद किया।पुलिस की पूछताछ में अभिषेक पांडेय ने स्वीकार किया कि वह इस लूट की वारदात में शामिल था। उसने बताया कि बैग से उन्हें केवल 800 रुपये मिले थे, जो खर्च हो गए थे। अभिषेक ने पुलिस को यह भी बताया कि उसे शराब, गांजा और सिगरेट की लत लग गई है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की कमी होने पर उसने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर लूट की यह योजना बनाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।