देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने की ली शपथ
चाईबासा स्थित पुलिस लाइन के प्रांगण में भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया...
चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा स्थित पुलिस लाइन के प्रांगण में भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। मौके पर सिंहभूम क्षेत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा, उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की मौजूदगी में एकता दिवस की शपथ के तत्पश्चात एकता दिवस मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, सहायक जिला पुलिस बल, एनसीसी एवं बैंड पार्टी के बटालियन से सुसज्जित एकता मार्च पास्ट पुलिस लाइन के प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तथा पुनः पुलिस लाइन के प्रांगण में आकर समाप्त हुआ। पुलिस लाइन के प्रांगण में सहायक समाहर्ता ओम प्रकाश गुप्ता(भा.प्र.से), सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी नजारत जयंत रंजन आदि उपस्थित थे।
चाईबासा चैंबर ने किया माल्यार्पण : चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल द्वारा चेम्बर पार्क में अवस्थित लौहपुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर पूर्व अध्यक्ष अनिल ख़िरवाल ,उपाध्यक्ष शिबुलाल अग्रवाल, विकास गोयल,सचिव संजय चौबे कोषाध्यक्ष आदित्य विक्रम सारडा, सयुंक्त सचिव दुर्गेश खत्री, नितिन अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य गौतम राठौड़, सतीश करनानी,हाज़ी वकील खान, मृणाल सराफ, मुकेश पोद्दार , प्रताप कटियार एवं विकाश अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।
