ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा रमजान में अपने घरों में ही सुर-ए-तरावीह अदा करें : होदा

रमजान में अपने घरों में ही सुर-ए-तरावीह अदा करें : होदा

लॉडाउन को लेकर जामा मस्जिद कमेटी की एक अहम बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जामा मस्जिद के सचिव शजरुल होदा के आवास में हुई। इसमें सोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से तय पाया कि...

रमजान में अपने घरों में ही सुर-ए-तरावीह अदा करें : होदा
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाWed, 22 Apr 2020 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉडाउन को लेकर जामा मस्जिद कमेटी की एक अहम बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जामा मस्जिद के सचिव शजरुल होदा के आवास में हुई। इसमें सोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से तय पाया कि रमजान मुबारक में एक महीना लगातार पढ़ी जाने वाली तरावीह की नमाज सुर-ए-तरावीह के रुप में पढ़ी जाएगी। जामा मस्जिद के सचिव सजरूल होदा ने कहा कि मस्जिद में पांच लोग नमाज अदा करेंगे, जो रोजाना पांच वक्त और जुमे की नमाज अदा कर रहे हैं। उन्होंने चाईबासा के मुसलमों से गुजारिश किया है कि लॉकडाउन में सरकार द्वारा बनाए गए नियम और जिला प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में तरावीह और बाकी नमाजों को अदा करें। इस समय मस्जिद आने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। रमाजान -उल- मुबारक की महीना रहमत, बरकत और दुआओं के कुबुल होने वाला महीना है। इस मुकददस महीने में अल्लाह से पूरी दुनिया के इंसानों के साथ अपने देश और शहर चाईबासा के हिफाजत के लिए दुआ करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें