ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा पेंटो टूटा, अप लाइन पर डेढ़ घंटे ट्रेनें ठप

पेंटो टूटा, अप लाइन पर डेढ़ घंटे ट्रेनें ठप

चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां स्टेशन पर ओएचई में फंस मालगाड़ी के पेंटो और ओएचई तार टूट गये, जिससे अप लाइन पर डेढ़ घंटे तक ट्रेन परिचालन ठप...

पेंटो टूटा, अप लाइन पर डेढ़ घंटे ट्रेनें ठप
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाWed, 25 Apr 2018 01:18 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां स्टेशन पर ओएचई में फंस मालगाड़ी के पेंटो और ओएचई तार टूट गये, जिससे अप लाइन पर डेढ़ घंटे तक ट्रेन परिचालन ठप रहा।

एलेप्पी-टाटा एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे और हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस करीब आधा घंटे तक खड़ी रही। ओएचई दुरुस्त होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। सूचना के मुताबिक बीओबाई/ई/डीपीएस नामक मालगाड़ी राजखरसावां स्टेशन से चक्रधरपुर की ओर आ रही थी। तभी स्टेशन के पास ही मालगाड़ी का पेंटो ओएचई तार में फंस टूट गया। पेंटो फंसने के कारण ओएचई तार भी टूट गया। इधर, पेंटो व ओएचई टूटने की सूचना मिलते ही ओएचई वैन मौके पर पहुंची टूटे ओएचई को दुरुस्त किया गया। वहीं, मालगाड़ी को दूसरे पेंटो के सहारे रवाना किया गया।

आउटर पर खड़ी रहीं ट्रेनें : पेंटो टूटने के कारण टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन करीब डेढ़ घंटे और हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधा घंटे तक राजखरसावां आउटर में खड़ी रही। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।

नयों का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें