कोरोना को लेकर शिक्षा विभाग के कर्मियों में दहशत
समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों में कोरोना पीड़ित मरीजों के मिलने से कर्मियों में दहशत का माहौल है। विशेष कर शिक्षा विभाग के कर्मियों में। गुरुवार को ग्राउन्ड फ्लोर पर स्थित आईटीडीए, समाज कल्याण,...

समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों में कोरोना पीड़ित मरीजों के मिलने से कर्मियों में दहशत का माहौल है। विशेष कर शिक्षा विभाग के कर्मियों में। गुरुवार को ग्राउन्ड फ्लोर पर स्थित आईटीडीए, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा के कार्यालय बंद रहे। अन्य विभागों के कार्यालय में कर्मियों की संख्या कम रही पर थर्ड फ्लोर पर स्थित झारखंड शिक्षा परियोजना का कार्यालय व शिक्षा विभाग का कार्यालय में पूरी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे। परियोजना कार्यालय में गुरुवार को अधिकांश कर्मी कार्यालय में उपस्थित थे पर कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद दहशत है। हलांकि सभी कर्मी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहन कर काम कर रहे हैं। एक कर्मी ने बताया कि कार्यालय में पूर्व की तरह रोस्टर पद्धति को पुन: लागू कर दिया जाए ताकि कार्यालय में भीड़ न हो और हम सभी सुरक्षित रहे और कार्यालय का काम भी होता रहे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को जिला कल्याण विभाग तथा जनजातीय विकास अभिकरण मे दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि पूर्व में एक एनआईसी का कर्मी भी संक्रमित पाया गया था।
