ऑक्सीजन सिलेंडर का खुला नोजल, मची अफरा-तफरी
पुरुष वार्ड में अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर का नोजल कैप खुल जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यहां इलाजरत मरीज और उसके परिजन इधर-उधर अपनी जान बचाने के...
चाईबासा, संवाददाता। पुरुष वार्ड में अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर का नोजल कैप खुल जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यहां इलाजरत मरीज और उसके परिजन इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। यह घटना सोमवार दिन के लगभग 1 बजे की है। सोमवार को दिन के लगभग 1 बजे सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में एक इलाजरत रोगी के पैर से टकरा कर ऑक्सीजन सिलेंडर जमीन पर गिरा गया और ऑक्सीजन सिलेंडर का नोजल कैप अचानक खुल गया। उससे तेज रफ्तार से गैस निकलतना शुरू हो गया। यह देख वार्ड के मरीज और उसके परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लेकिन, वहां पर पदस्थापित एग्रेड नर्स अंजू पूर्ति और इंचार्ज छाया देवी ने अपनी सुझबुझ से सिलेंडर के नोजल को बंद किया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दोनों स्वास्थ्यकर्मियों को जिला मोमिन कॉफ्रेंस 17 जुलाई को सम्मानित करेगा।
