आग से झुलस कर वृद्धा की मौत
आग तापने के क्रम में झुलसे झींकपानी की कुंदवा गांव निवासी 68 वर्षीय मेजो पूर्ति की मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार की सुबह में मेजो...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चाईबासाMon, 01 Feb 2021 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें
चाईबासा, संवाददाता
आग तापने के क्रम में झुलसे झींकपानी की कुंदवा गांव निवासी 68 वर्षीय मेजो पूर्ति की मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार की सुबह में मेजो पूर्ति घर में आग ताप रही थी। उसी दौरान उनके कपड़े में आग पकड़ लिया। उन्हें सुबह के लगभग 10 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
