टीवी मरीजों के लिए सदर अस्पताल में अलग से खुला एक्स-रे वार्ड
चाईबासा के सदर अस्पताल में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी ने टीवी मरीजों के लिए एक्स-रे वार्ड का उद्घाटन किया। अब टीवी मरीजों को नि:शुल्क एक्स-रे की सुविधा मिलेगी, जिससे उनके इलाज में...

चाईबासा। सदर अस्पताल परिसर में स्थित एमटीसी भवन के नीचे ताले में टीवी मरीजों के लिए एक्स-रे वार्ड का उद्घाटन सोमवार को सिविल सर्जन डॉ, सुशांतो कुमार मांझी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीएस ने कहा कि नए टीवी वार्ड में केवल टीवी मरीजों का नि,शुल्क एक्स-रे किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि उक्त एक्स-रे वार्ड खुल जाने से टीवी मरीजों को एक्स-रे करने और कराने में आसन हो जाएगा उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से प्रयास किया जा रहा था की टीवी मरीजों के लिए अलग से एक्स-रे मशीन लगाया जाए।आज वह दिन पूरा हो गया है, टीवी मरीजों के लिए अलग से एक्स-रे वार्ड खुल गया है ।इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ, आलोक रंजन महतो के अलावा टीवी विभाग के अवनीश कुमार सिन्हा ,गीता शर्मा, मुकेश कुमार राम ,लाल सिंह पुरती और ओमप्रकाश समेत टीवी विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।