बुरूसाई नरसंडा से लुपुंगगूट तक बनी सड़क, ग्रामीणों में हर्ष
चाईबासा के नरसंडा पंचायत से लूपुंगगुटटू पंचायत को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी है, खासकर छात्रों में जो दूर से स्कूल आते हैं। हालांकि, स्थानीय लोग सड़क पर तेज गति से आने वाले...
चाईबासा। सदर प्रखंड के नरसंडा पंचायत से लूपुंगगुटटू पंचायत को जोड़ने वाली सड़क के बन जाने से ग्रामीणों में काफी हर्ष है। सबसे ज्यादा हर्ष उन छात्र-छात्राओं को है जो 10 से 12 किलोमीटर दूर से आकर इस रास्ते से स्कूल जाते हैं। पहले टूटी-फूटी सड़क होने के कारण काफी दिक्कतें होती थी लेकिन सड़क के निर्माण हो जाने के बाद ग्रामीणों में छात्र-छात्राओं में काफी हर्ष है। पर स्थानीय ग्रामीणों को दुख इस बात का है कि यह क्षेत्र सघन जनसंख्या का क्षेत्र है और लगातार गाड़ियों के आवागमन से दुर्घटना के बचाव के लिए सड़कों पर ब्रेकर कम बनाया गया है जिसके कारण तेज गति से आने वाले छोटे वाहनों से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सड़क पर कम से कम जो टोले और गांव है उनके पास दो ब्रेकर तो अवश्य बनाना चाहिए ताकि गाड़ियों की स्पीड धीमी धीमी हो जाए और कोई गाड़ी के चपेट में न आ पाए। ग्रूामीणों से शिकायत है यह भी मिली कि पहले यह पीसीसी सड़क थी और पीसीसी सड़क को बगैर हटाए इस पर कालीकरण कर दिया गया है इससे इस सड़क की गुणवत्ता प्रश्न चिन्ह लगना लाजिमी हो गया है। हालांकि स्थानीय लोगों ने मुखिया के माध्यम से इसकी शिकायत मंत्री दीपक बिरुवा तथा जिला परिषद सदस्य से करने के लिए मन बनाया है और जल्द ही इनका एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिलकर इस शिकायत को रखेगा ताकि सड़क की गुणवत्ता लंबे समय तक बनी रहे ।उल्लेखनीय है कि स्थानीय ग्रामीणों ने इस सड़क को लेकर मंत्री दीपक बिरुवा से मुलाकात कर इसके निर्माण के लिए आग्रह किया था और उनकी पहल पर डीएमएफटी मद से इस सड़क को बनवाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।