ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है नाजिया

मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है नाजिया

विज्ञान में तीसरे स्थान पर रही नाजिया जमील ने कहा वह मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है। नाजिया ने बताया कि इस परीक्षा के लिए उसने अपने स्तर से विभिन्न किताबों से सहयोग लिया। इसके अलावा...

 मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है नाजिया
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाFri, 10 Jul 2020 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

विज्ञान में तीसरे स्थान पर रही नाजिया जमील ने कहा वह मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है। नाजिया ने बताया कि इस परीक्षा के लिए उसने अपने स्तर से विभिन्न किताबों से सहयोग लिया। इसके अलावा ट्यूब से काफी सहायता मिली। पर स्कूल के शिक्षकों ने काफी सहयोग किया। माता-पिता ने हर वक्त सहयोग किया। नाजिया के पिता जमील अहमद अपने बेटी के सफलता पर काफी गर्वित है। नाजिया की मां शबा परवीन ने उसकी हर समय सहायता की।

कॉमर्स का थर्ड टॉपर कुणाल जाएगा सेना में : कॉमर्स का थर्ड टॉपर कुणाल भरत बांकिरा आगे सेना में शामिल हो कर देश की सेवा करना चाहता है। उन्होंने बताया कि वे एनडीए के माध्यम से सेना में जाना चाहता है। पिता रामचंद्र बांकिरा अपने बेटे की सफलता पर काफी गर्व है। उन्होंने बताया कि वे उसी स्कूल में लिपिक के पद पर कार्यरत है, जबकि माता निर्मला बांकिरा एक गृहिणी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें