पुलिस लाइन में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में...

चाईबासा। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में विभिन्न टुकड़ियों के द्वारा परेड की गई। जिसकी सलामी कोलह प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने सलामी ली। परेड की अगुवाई सार्जेंट मेजर संतु गोप ने किया। परेड के बाद पुलिस लाइन से ही जागरूकता रैली सभीआठ टुकड़ियों दूवारा निकाली गयी। जिस में भारत माता कि झांकी भी शामिल था। रैली शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पुण, पुलिस लाइन पहुंच कर समाप्त हुआ।इस अवसर पर एसडीपीओ दिलीप खलखो, हेड क्वार्टर डीएसपी सुघीर कुमार, सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, कोर्ट प्रभारी निरंजन तिवारी, महिला थाना प्रभारी मीनू कुमारी समेत सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे।
