ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा कंटेंटमेंट जोन में अव्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग किया अवरोध

कंटेंटमेंट जोन में अव्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग किया अवरोध

केंदुझर जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार की सुबह तक जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 30 तक पहुंच गई है। 26 मई के दिन केंदुझर नगरपालिका के वार्ड नम्बर 5 के...

कंटेंटमेंट जोन में अव्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग किया अवरोध
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 02 Jun 2020 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

केंदुझर जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार की सुबह तक जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 30 तक पहुंच गई है। 26 मई के दिन केंदुझर नगरपालिका के वार्ड नम्बर 5 के डीपासाही मे कोविद एम्बुलेंस के चालक के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने पर उक्त क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया तथा वहां 144 धारा लगाई गई थी। उक्त क्षेत्र में प्रवेश करना तथा निकलना पूरी तरह बंद किया गया था। पिछले 8 दिनों से लोगों को असुविधा हो रही है। प्रशासन की ओर से उन्हें कोई सूचना भी नहीं दी जा रही है। नियम के अनुसार लीगों के पास खाद्य सामग्री नहीं पहुंच रही है। किसी अधिकारी के पास फोन करने पर भी कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-49 को अवरोध कर दिया। उक्त क्षेत्र के ज्यादातर लोग मजदूर श्रेणी के हैं। इसलिए भूखे प्यासे रहने के कारण वे सड़क अवरोध कर बैठे थे। पहले पुलिस घटनास्थल पहुंच लोगों को समझाने लगी फिर जिलापाल,उपजिलापाल,तहसीलदार,नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी पहुंच आक्रोशित लोगों के साथ बातचीत की। वहीं, तहसीलदार ने लोगों से कहा कि अब से वे हर रोज लोगों का हाल चाल जानने को आएंगे तथा 5 तारीख तक के लिए उक्त क्षेत्र में पाबंदी जारी रहने की बात कही। 1 घंटे के बाद अवरोध हटाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें