ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सामड की मनी 86वीं जयंती

आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सामड की मनी 86वीं जयंती

आदिवासी हो समाज महासभा आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन एवं युवा महासभा सहित अन्य समाजिक संगठनों द्वारा आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष...

आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सामड की मनी 86वीं जयंती
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 03 Aug 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चाईबासा/मझगांव, संवाददाता

आदिवासी हो समाज महासभा आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन एवं युवा महासभा सहित अन्य समाजिक संगठनों द्वारा आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सह असुरा एसएसहाई स्कूल के संस्थापक प्रधानाध्यापक स्व. सागु सामड जयंती मनाई गई। आदिवासी हो समाज महासभा के केन्द्रीय कार्यालय परिसर स्थित स्व. सामड के आदमकद प्रतिमा पर उनके परिवार के सदस्यों, समाज के पदधारियों एवं अन्य लोगों ने माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं, मझगांव प्रखंड के आदिवासी छात्रवास में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। यह आयोजन आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा किया गया। शिविर में पूरे उत्साह के साथ प्रखंड युवा वर्ग के लोग रक्तदान करने पहुंचे। इस दौरान रक्तदाताओं के अलावे युवा महासभा के पुर्व केंद्रीय अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुवा, केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. बबलू सुन्डी, केंद्रीय महासचिव ईपिल सामड, जिला अध्यक्ष गब्बर हेम्ब्रम, जिला उपाध्यक्ष गोविंद बिरूवा, सिकन्दर हेम्ब्रम, मासूम रज़ा, शंकर बिरूवा, मनोज लागुरी,हरिश कुंकल,महर्षि महेंद्र सिंकु,ज्योति देवगम,सारिता कुंकल,मनीष बिरूवा,गलाए चातोम्बा,खुशबु हेम्बम सहित स्थानीय प्रखण्ड समिति के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

सड़क का किया गया नामकरण : झींकपानी प्रखंड के असुरा एसएसहाई स्कूल के संस्थापक प्रधानाध्यापक सह आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सागु सामड की 86वीं जयंती मनाई गयी। असुरा में अखिल भारतीय परिसंघ पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान असुरा-बलांडिया मुख्य पथ से असुरा हाई स्कूल होते हुए मटागुटू-बिस्टुंमपुर जाने वाली सड़क का नामकरण सागु सामड के नाम पर रखा गया। इस दौरान सागु सामड के पुत्र हरिश चंद्र सामड ने स्व. समाड के जीवनी पर प्रकाश डाला। असुरा मानकी दिनेश चन्द्र बुड़ीऊली, परिसंघ अध्यक्ष सुरेश चंद्र देवगम, सचिव बीर सिंह बिरुली,युवा नेता रामहरि गोप, संघटन सचिव सिकन्दर बुडिउली, सूरजा बुड़ीउलि शिक्षक दामू सुंडी, शिक्षिका मिलनी होनहागा, छात्र छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें