विधायक ने वन सुरक्षा समिति को दिया टॉर्च लाइट
मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने गुरुवार को मझगांव प्रखंड के घोडाबंधा पंचायत अंर्तगत पांच वन सुरक्षा समिति के बीच वन विभाग द्वारा जंगली हाथियों से बचाव के लिए टॉर्च लाइट का वितरण किया। हेपरबुरु, पुरतीसाई...
मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने गुरुवार को मझगांव प्रखंड के घोडाबंधा पंचायत अंर्तगत पांच वन सुरक्षा समिति के बीच वन विभाग द्वारा जंगली हाथियों से बचाव के लिए टॉर्च लाइट का वितरण किया। हेपरबुरु, पुरतीसाई विद्यालय प्रांगण में उन्होंने कहा कि मझगांव प्रखंड हाथियों के हॉट जोन के रूप में चिह्नित है और कई बार जान माल का नुकसान भी होता आया है। इसलिये गांव में हेवी टॉर्च लाइट उपलब्ध होगा तो दूर से ही हाथियों के झुंड को देखा जा सकता है और उसे भगाने का प्रयास किया जा सकता है। हाटगमहरिया वन क्षेत्र रेंजर आरएन मरांडी ने सभी से हाथी के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी। वह खाने-पीने के बाद जंगल की ओर चला जाएगा। अगर आपके क्षेत्र में हाथियों द्वारा मकान का फसल का नुकसान होता है तो वन विभाग को सूचना देकर तत्काल मुआवजा पा सकते हैं। मौके पर जिला परिषद सदस्य राजेश पिंगुवा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुजाहिद अहमद,गोकुल पोलाई, धनंजय तिरिया, श्यामसुंदर सिंकु, लक्ष्मण पूरर्ति, विवेक पूरर्ति आदि उपस्थित थे।
