Minister Addresses Rising Road Accidents on NH 75 E in Chaibasa एनएच में सड़क दुर्घटना में मौत होती है तो कराया जाएगा हत्या का मामला दर्ज : दीपक, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMinister Addresses Rising Road Accidents on NH 75 E in Chaibasa

एनएच में सड़क दुर्घटना में मौत होती है तो कराया जाएगा हत्या का मामला दर्ज : दीपक

चाईबासा में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता ने मंत्री दीपक बिरुवा से मुलाकात की। उन्होंने एनएच 75 (ई) पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी दी। मंत्री ने चेतावनी दी कि दुर्घटना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 30 Dec 2024 01:56 AM
share Share
Follow Us on
एनएच में सड़क दुर्घटना में मौत होती है तो कराया जाएगा हत्या का मामला दर्ज : दीपक

चाईबासा, संवाददाता। सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने रविवार को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान एनएच 75 (ई ) में एनएच विभाग की लापरवाही से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस पर मंत्री ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में एनएच मार्ग में किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत होती है तो कार्यपालक अभियंता के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। राजाराम गुप्ता ने कहा कि एनएच 75 (ई) स्थित मुफस्सिल थाना के समीप विभाग के संवेदक द्वारा नाली निर्माण को लेकर कई माह पूर्व से गड्ढा कर छोड़ दिया गया है। इससे आए दिन सड़क दुर्घटना की आशंका काफी बढ़ गई। यही स्थिति चाईबासा से हाटगम्हरिया मार्ग का भी है।

मंत्री ने कहा कि निर्धारित समय अवधि तक भी एनएच 75 (ई) चाईबासा हाटगम्हरिया मार्ग का निर्माण पूर्ण नहीं किया जा सका। इसके लिए एनएच विभाग एवं संवेदक पूर्ण रूप से दोषी हैं। इसपर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। चाईबासा क्षेत्र में किन-किन मार्गों में स्पीड ब्रेकर एवं रबल स्ट्रिप लगाए जाने की आवश्यकता है, उन मार्गों को चिन्हित कर नगर परिषद एवं संबंधित विभाग को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।