Meeting for Disabled Individuals in Jagannathpur Highlights UID Card Importance यूनिक दिव्यांगता आईडी कार्ड बनाने को लेकर किया जागरूक, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMeeting for Disabled Individuals in Jagannathpur Highlights UID Card Importance

यूनिक दिव्यांगता आईडी कार्ड बनाने को लेकर किया जागरूक

जगन्नाथपुर में दिव्यांगजनों की बैठक हुई, जिसमें स्टीफन बालमुचु ने यूडीआईडी कार्ड के फायदे और बनाने की प्रक्रिया पर चर्चा की। उन्होंने दिव्यांगों को जागरूक किया कि वे जल्द से जल्द कार्ड बनवाएं। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 30 Dec 2024 01:56 AM
share Share
Follow Us on
यूनिक दिव्यांगता आईडी कार्ड बनाने को लेकर किया जागरूक

जगन्नाथपुर, संवाददाता। भारत माता कल्याण मंडप जगन्नाथपुर में दिव्यांगजनों की एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता स्टीफन बालमुचु ने की। उन्होंने यूडीआईडी कार्ड की उपयोगिता, फायदे और बनाने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी गी। उन्होंने लोगों को यथाशीघ्र यूनिक दिव्यांगता आईडी कार्ड बनवा लेने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमलोग बहुत जल्द सिविल सर्जन से मिल कर मांग करेंगे कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रति सप्ताह दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने और निःशक्त दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए शिविर लगाया जाए। मौके पर शेखर गोप ने बताया कि वे बचपन से ही दिव्यांग हैं। मैंने ब्रेनलिपी और मोबलिटी की ट्रेनिग ली है। हमे सिर्फ एक अवसर की तलाश है। धीरज कुम्हार ने कहा की सरकार दिव्यांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। वहीं, नोवामुंडी की सूरजा पान ने कहा की दिव्यांगजनों का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। डांगुवापोसी के आनन्द बोबोंगा ने कहा की जगन्नाथपुर प्रखंड में ब्रेनलिपि स्कूल खुलना चाहिए। बैठक के बाद झारखंड दिव्यांग युवा संघ का गठन किया गया। संरक्षक मंत्री दीपक बिरुवा, नितिन प्रकाश, राजिव नयनम, मिथिलेश कुमार ठाकुर बनाए गए। अध्यक्ष आनन्द बोबोंगा, उपाध्यक्ष शेखर गोप, महासचिव स्टीफन बालमुचु, उपसचिव धिरज कुम्हार, कोषाध्यक्ष ललिता हेस्सा तथा गुरा लागुरी बनाए गए। सक्रिय सदस्य रोशन हेस्सा, सूरजो पान को बनाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।