एकता दिवस पर हुआ मार्च पास्ट
भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर चाईबासा पुलिस लाइन केंद्र के प्रांगण में एकता दिवस...

चाईबासा। भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर चाईबासा पुलिस लाइन केंद्र के प्रांगण में एकता दिवस मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिंहभूम (कोल्हान) प्रमण्डल के आयुक्त , पुलिस उप महानिरीक्षक , पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक को मंच पर गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में सभी को शपथ दिलाई गयी। सीआरपीएफ की 174 और 197 बटालियन, जिला पुलिस बल, सहायक जिला पुलिस बल, एनसीसी एवं बैंड पार्टी के बटालियन से सुसज्जित एकता मार्च पास्ट पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तथा पुनः पुलिस लाइन के में आकर समाप्त हुआ।
