Magda Goud Community Invites Minister Deepak Biruwa to Upcoming Event in Chaibasa मगदा गौड़ समाज का वनभोज सह मिलन समारोह 9 फरवरी को चाईबासा में, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMagda Goud Community Invites Minister Deepak Biruwa to Upcoming Event in Chaibasa

मगदा गौड़ समाज का वनभोज सह मिलन समारोह 9 फरवरी को चाईबासा में

चाईबासा में मगदा गौड़ समाज का प्रतिनिधिमंडल मंत्री दीपक बिरुवा से मिला। उन्होंने मंत्री जी को सम्मानित किया और 9 फरवरी 2025 को वनभोज सह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया, जिसे मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 30 Dec 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on
मगदा गौड़ समाज का वनभोज सह मिलन समारोह 9 फरवरी को चाईबासा में

चाईबासा।मगदा गौड़ समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सरनाडीह स्थित कार्यालय में मंत्री दीपक बिरुवा से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी को बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 9 फरवरी 2025 को मगदा गौड़ समाज की ओर से चाईबासा में निर्धारित वनभोज सह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु निमंत्रण दिए। मंत्री जी ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उक्त वनभोज सह मिलन समारोह में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां जिला समेत बोकारो धनबाद और उड़ीसा राज्य के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। प्रतिनिधि मंडल में अतुल चंद्र गोप, भागीरथी गोप, लव किशोर गोप, शिवा गोप, कृष्ण गोप, बंटी गोप, विकास गोप, हरी लाल करजी, पूर्ण चंद्र गोप, प्रधान गोप आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।