ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा 144 लगने के बाद भी नहीं रुक रहीं माफियाओं की गतिविधियां

144 लगने के बाद भी नहीं रुक रहीं माफियाओं की गतिविधियां

चाईबासा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं.3 सेन टोला के होल्डिंग नम्बर 1315 के 20 डीसमिल खासमहल की जमीन पर दबंगों एवं व्यवसायिक वर्ग के लोगों द्वारा...

144 लगने के बाद भी नहीं रुक रहीं माफियाओं की गतिविधियां
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 03 Aug 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चाईबासा, संवाददाता

चाईबासा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं.3 सेन टोला के होल्डिंग नम्बर 1315 के 20 डीसमिल खासमहल की जमीन पर दबंगों एवं व्यवसायिक वर्ग के लोगों द्वारा कब्जा जमा लिया है। इसी क्रम में एक और अध्याय जुड़ गया कि एक व्यक्ति द्वारा उक्त खासमहल जमीन को अवैध ढंग से दूसरे को(जमीन माफिया) बेचने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त भूखंड में एसडीएम सदर चाईबासा द्वारा विवादित करार देते हुए धारा 144 लागू कर दिया है। उक्त भूखंड में अवैध रूप से व्यवसाय किया जा रहा है। नगर पालिका इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार भूखंड पर होटल निर्माण की योजना बनाया गया था, लेकिन इसी बीच जमीन मालिक के वंशज के द्वारा एसडीएम के समक्ष शिकायत दर्ज करने के बद अवैध दखलकर्त्ता की मंशा पर पानी फिर गया है। ऐसे नियमत खास महल की जमीन बिना अनुमति के खरिद बिक्री नहीं की जा सकती है। जिला प्रशासन को चाहिए कि अवैध रूप से कब्जा धारितों को खासमहल की जमीन को मुक्त कराये एवं अपने अधीन लें। उक्त भूखंड में अवैध रूप से इरशाद अन्वर, मो. कुद्दुस का पूर्व से कब्जा है। इस संबंध में जमीन मालिक के वंशज द्वारा शिकायत की गई है, उनका कहना है कि अवैध निर्माण पर नगरपालिका रोक लगाना चाहिए। साथ ही कानून के आधार पर नगरपालिका नियमावली के अनुसार प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें