Local Villagers Face Hunger Crisis Due to Closure of Tata Steel Mine in Bokna टाटा स्टील विजय-2 खदान खोलने की मांग तेज, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsLocal Villagers Face Hunger Crisis Due to Closure of Tata Steel Mine in Bokna

टाटा स्टील विजय-2 खदान खोलने की मांग तेज, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

गुवा के बोकना गांव में टाटा स्टील की विजय-2 खदान लीज नवीकरण न होने से बंद हो गई है। इससे हजारों ठेका मजदूर और स्थानीय लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। मुंडा विक्रम चाम्पिया ने चेतावनी दी है कि यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 2 Sep 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
टाटा स्टील विजय-2 खदान खोलने की मांग तेज, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

गुवा। नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के बोकना गांव में मंगलवार दोपहर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गांव के मुंडा विक्रम चाम्पिया ने की। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील की विजय-2 खदान लीज नवीकरण के अभाव में पिछले एक महीने से बंद है, जिससे हजारों ठेका मजदूर और स्थानीय लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।मुंडा विक्रम चाम्पिया ने बताया कि खदान बंद होने से मजदूरों के साथ-साथ गाड़ी मालिक, ड्राइवर-खलासी, दुकानदार और स्थानीय बाजारों पर सीधा असर पड़ा है। मजदूर पलायन को मजबूर हैं और बेरोजगारी से क्षेत्र में संकट गहराता जा रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही खदानों का लीज नवीकरण कर खदान नहीं खोली गई तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है।उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद आसपास के 20 गांवों के लोग और मजदूर चाईबासा उपायुक्त को खदान खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। अगर इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इसमें हेमंत सरकार का पुतला दहन, सड़क जाम और अनिश्चितकालीन आंदोलन शामिल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।