ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा लायंस क्लब चाईबासा लावण्या ने कैंसर के प्रति बच्चे को किया जागरूक

लायंस क्लब चाईबासा लावण्या ने कैंसर के प्रति बच्चे को किया जागरूक

लायंस क्लब चाईबासा लावण्या ने बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए रूंगटा मैरेज हाल में एक सेमिनार करवाया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप...

लायंस क्लब चाईबासा लावण्या ने कैंसर के प्रति बच्चे को किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 21 Sep 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चाईबासा, संवाददाता

लायंस क्लब चाईबासा लावण्या ने बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए रूंगटा मैरेज हाल में एक सेमिनार करवाया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त की पत्नी ख्याति शुक्ला मित्तल उपस्थित थीं। लावण्या क्लब की अध्यक्ष शालिनी सर्राफ, सचिव श्वेता प्रकाश, कार्यक्रम संयोजक नम्रता प्रकाश तथा कोषाध्यक्ष पिंकी अग्रवाल उपस्थिति थी। सेमिनार में सदर अस्पताल के डॉ. अजय कुमार ने बच्चों को रक्त कैंसर, हड्डियों का कैंसर और ब्रेन ट्यूमर के मुख्य लक्षणों से अवगत करवाया। मंच का संचालन ज्योति रुंगटा ने किया । बच्चों को एवं उनके साथ आए अभिभावकों को फूड पैकेट क्लब की सचिव श्वेता प्रकाश , नम्रता प्रकाश और पूनम रंजन द्वारा दिया गया। क्लब की अन्य सदस्यों ने भी सेमिनार में भाग ले इसे सफल बनाया। यह जानकारी लावण्या क्लब की प्रेस प्रवक्ता रुचि चौबे ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें