Lightning Strikes 61-Year-Old Man in Madhgaon Causes Instant Death मझगांव में वज्रपात से बुजुर्ग की मौत , Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsLightning Strikes 61-Year-Old Man in Madhgaon Causes Instant Death

मझगांव में वज्रपात से बुजुर्ग की मौत

मझगांव थाना क्षेत्र के हड़ुवाकमान टोला में 61 वर्षीय सनातन चातार की वज्रपात से मौत हो गई। वह अपने बैलों को चराकर घर लौट रहे थे, तभी तेज बारिश में वज्रपात हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 11 Sep 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
मझगांव में वज्रपात से बुजुर्ग की मौत

मझगांव, संवाददाता। मझगांव थाना अन्तर्गत ग्राम हड़ुवाकमान टोला (कुम्बाडीह) निवासी 61 वर्षीय सनातन चातार की वज्रपात से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सनातन दोपहर लगभग दो बजे अपने बैलों को चराकर घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात होने लगी। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र सोमनाथ चातार ने बताया कि उनके पिता बैल चराकर घर लौट हो रहे थे। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए। इसके बाद घटना की जानकारी गांव के लोगों ने घर आकर दी। तब जाकर घटना स्थल पर जाकर देखे तो पिता की मौत हो चुकी थी।

इसकी जानकारी मझगांव थाना को दी गई। मझगांव थाना प्रभारी उपेंद्र नरायण सिंह सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।