Legal Awareness Camp and Health Checkup Held in Chaibasa Jail जेल अदालत में दो बंदियों को किया गया रिहा, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsLegal Awareness Camp and Health Checkup Held in Chaibasa Jail

जेल अदालत में दो बंदियों को किया गया रिहा

चाईबासा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को जेल अदालत, स्वास्थ्य जांच और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायिक दंडाधिकारी एंजिलिना नीलम मड़की ने दो मामलों का सफल निष्पादन किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 17 March 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
जेल अदालत में दो बंदियों को किया गया रिहा

चाईबासा, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में स्थानीय मंडल कारा परिसर में रविवार को जेल अदालत, स्वास्थ्य जांच और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जेल अदालत में गठित न्यायिक दंडाधिकारी एंजिलिना नीलम मड़की की एकल पीठ के सामने दो मामले प्रस्तुत किए गए। उन्होंने दोनों मामलों का सफल निष्पादन किया और दो बंदियों को रिहा किया गया। इस अवसर पर प्राधिकार के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कारा में बंदियों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। साथ ही विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सुनील कुमार, डीएलएसए के प्रेम गगराई, कोर्ट के कार्यालय कर्मचारी कुमार कमल, शंभूनाथ झा सहित अन्य न्यायिक कर्मी भी उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।