एमसीसी को पराजित कर लार्सन क्लब बना चैंपियन
लार्सन क्लब चाईबासा ने 32वीं एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग में मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब को 55 रनों से हराया। जन्मजय सिंह यादव ने 76 रन बनाए और फैजानुल रहमान ने 3 विकेट लिए। फाइनल मैच बिरसा मुंडा क्रिकेट...

चाईबासा, संवाददाता। जन्मजय सिंह यादव (76 रन) की शानदार बल्लेबाजी एवं फैजानुल रहमान (26/3) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत लार्सन क्लब चाईबासा ने मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा को 55 रनों से पराजित कर 32वीं एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में टॉस एमसीसी के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब लार्सन क्लब ने 34.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 281 रन ठोक डाले। लार्सन क्लब की ओर से जन्मजय सिंह यादव ने नौ चौके एवं दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 76 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में हिमांशु पांडेय ने छह चौके एवं दो छक्के की सहायता से 66 रन, मयंक पॉल ने 47 रन, आनंद श्रीवास्तव ने 37 रन एवं देवांश शुक्ला ने 23 रनों का योगदान दिया। एमसीसी चाईबासा की ओर से आदित्य पुष्कर ने 57 रन देकर तीन विकेट तथा विशाल सिंह ने 68 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जीत के लिए निर्धारित पैंतीस ओवर में 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एससीसी चाईबासा की पूरी टीम 30.5 ओवर में 226 रन बनाकर आल आउट हो गई। कप्तान अनुराग संजय पूर्ति ने चार चौके एवं एक छक्का की सहायता से 58 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुआ। लार्सन क्लब की ओर से फैजानुल रहमान ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। विकास तिवारी, विनय यादव, आनंद श्रीवास्तव एवं जन्मजय सिंह यादव को एक-एक सफलता हाथ लगी।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में ए-डिवीजन के विजेता एवं उपविजेता टीम को पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा एवं वरीय उपाध्यक्ष बनवारीलाल नेवटिया ने ट्राफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं बी-डिविजन लीग के विजेता स्टूडेंट क्लब चाईबासा को जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डाक्टर विजय कुमार मूंधड़ा एवं उपविजेता टीम एसआर रुंगटा ग्रुप चाईबासा को उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंघानिया ने ट्राफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार लार्सन क्लब चाईबासा के जन्मजय सिंह यादव को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब लार्सन क्लब के ही मयंक पॉल को तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार एमसीसी चाईबासा के आदित्य पुष्कर को प्रदान किया गया।
इसी तरह बी-डिविजन लीग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब एस आर रूंगटा ग्रुप के कप्तान अभिषेक कच्छप को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ एवं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब स्टूडेंट क्लब चाईबासा के आकाश यादव को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मंच का संचालन जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने किया। जिला क्रिकेट संघ ने मैच में अंपायर, स्कोरर एवं पर्यवेक्षक की भूमिका निभानेवाले सभी लोगों को मेंमेंटो देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।