Kanya Utsav and Organ Donation Awareness Camp Held in Chaibasa अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन में मना कन्या उत्सव, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsKanya Utsav and Organ Donation Awareness Camp Held in Chaibasa

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन में मना कन्या उत्सव

चाईबासा में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा कन्या उत्सव सह अंगदान जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 53 नवजात शिशुओं और माताओं को वस्त्र, थैला और खाद्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 24 Sep 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन में मना कन्या उत्सव

चाईबासा, संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल के मेटरनिटी कक्ष में कन्या उत्सव सह अंगदान जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 53 नवजात शिशुओऔर माताओ के बीच वस्त्र,थैला और खाघ सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर ब्लड बैंक परिसर में पौधरोपण भी किया गया। महिला सम्मेलन की कोषाध्यक्ष किरण गोयल ने कहा कि कन्या उत्सव के मौके पर सदर अस्पताल के मेटरनिटि कक्ष में पहले कन्याओं का पैर पूजन किया गया। इसके बाद सभी को वस्त्र, थैला और खाघ समाग्री प्रदान किया गया। सभी को अंगदान के प्रति जागरूक भी किया गया।

उन्होंने कहा कि अंगदान सबसे महान दान होता है,विशेष कर आंखों का और भी महातव दान है।आप के द्वारा दान किए गए आंखों से दुनिया देखा जा सकता है। इस अवसर पर सचिव निशा केडिया ने कहा कि प्लास्टिक का इस्तमाल से संक्रामक फैलने का ख़तरा बना रहता है।इस लिए माताओं को थैला दिया गया है। प्लास्टिक को छोड़ कर कपड़े का थैला में ही सामान लाना है। उन्होंने लोगो से प्लास्टिक का इस्तमाल नहीं करने की अपील की है।इस अवसर पर महिला सम्मेलन की अध्यक्ष चंचल सराफ और सीमा सुल्तानिया समेत मेटरनिटि के सभी स्टाफ उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।