ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा निगरानी समिति के अध्यक्ष बने जॉन तुबिद

निगरानी समिति के अध्यक्ष बने जॉन तुबिद

टोन्टो प्रखंड में प्रखंड स्तरीय सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं की निगरानी के लिये समिति बनाई गई। प्रखंड के बामेबासा पंचायत के जॉन तुबिद को समिति का...

निगरानी समिति के अध्यक्ष बने जॉन तुबिद
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाSun, 04 Dec 2022 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चाईबासा। टोन्टो प्रखंड में प्रखंड स्तरीय सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं की निगरानी के लिये समिति बनाई गई। प्रखंड के बामेबासा पंचायत के जॉन तुबिद को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायत के युवाओं की बैठक बामेबासा के गुना नदी के तट पर हुई। इस बैठक में प्रखंड स्तरीय सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं की निगरानी के लिये निगरानी समिति टोन्टो का गठन किया गया। बैठक में संगठन के उद्देश्य को लेकर बताया गया कि यह समिति सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं की निगरानी समिति होगी। इसके लिये पदधारियों का भी चयन किया गया। इसके अध्यक्ष जॉन तुबिद बामेबासा पंचायत, सचिव-सहसचिव रेंगडाहातु पंचायत, कोषाध्यक्ष राजीव हांसदा, बड़ा झींकपानी को बनाया गया है। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में नारायण तुबिद, बामे बासा, मुन्ना सुंडी पुरनापानी, सतीश हेम्ब्रम रेंगड़ाहातु, दिनेश तम्बुलिया टोन्टो, रघुनाथ हेस्सा केन्जरा, सुरा लागुरी टोन्टो, शंकर लागुरी रेंगडाहातु, सुरेन्द्र बानरा रेंगडाहातु, सुरेन्द्र बानरा रेंगडाहातु, नागेश्वर बारी बामेबासा, प्रदीप लागुरी रेंगडाहातु, सिकुर अंगरिया पुरनापानी तथा बुधराम लागुरी टोन्टो को शामिल किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें