ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा टोटेमिक कुडमी समाज के शिविर में 106 लोगों ने किया रक्तदान

टोटेमिक कुडमी समाज के शिविर में 106 लोगों ने किया रक्तदान

टोटेमिक कुडमी समाज छोटानागपुर की ओर से संस्कार भवन में बोड़दा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया...

टोटेमिक कुडमी समाज के शिविर में 106 लोगों ने किया रक्तदान
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 20 Feb 2023 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। टोटेमिक कुडमी समाज छोटानागपुर की ओर से संस्कार भवन में बोड़दा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने वीर शहीद निर्मल महतो, अमित महतो व सुमित महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। इस दौरान महिला व पुरुष ने शिविर में 106 यूनिट रक्तदान किया। मौके पर विधायक ने कहा कि रक्तदान महादान है, किसी एक के रक्तदान से दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए रक्तदान करना सराहनीय योग्य है। मौके पर शिविर में दांत और आंख की भी जांच की गई। इसमें डॉ. प्रदीप महतो, सरिता महतो ने लोगों की जांचकर आवश्यकतानुसार दवाई व सलाह दी। शिविर में झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, पूर्व विधायक बहादूर उरांव, मालती गिलुवा, अशोक षाड़ंगी, पिपुल वेलफेयर एसोसिएशन के विजय गहराई, डॉ. मनोज कोडाह, आजसू नेता रामलाल मुंडा, विजय समाड, करण महतो, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष श्याम सुंदर महतो, दिनेश जेना, दिलीप कुमार, दुर्गा प्रसाद महतो, संतोष मुंडा, सदानंद होता, प्रीतम बनकीर, दिलीप महतो, खीरदो महतो, मंटू महतो, रोमित सिंह, संजय महतो, अजय महतो, दुर्योधन महतो, गणेश महतो, कोकिल महतो, मनसा महतो, डिक्की राव इत्यादि मौजूद थे ।

दाताओं को वेलफेयर एसोसिएशन ने किया सम्मानित : रक्तदान शिविर में पिपुल वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक विजय गगराई ने 106 रक्तदाताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च महीने में पिपुल वेलफेयर एसोसिएशन कि ओर से जल्द रक्तदान शिविर ग्रामीण क्षेत्र में लगाया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें