जेकेएआई का एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ब्लैक बेल्ट डिप्लोमा परीक्षा 11 अगस्त को
चाईबासा। जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया झारखंड के चाईबासा शाखा के तत्वावधान में 11 अगस्त को ब्लैक बेल्ट डिप्लोमा परीक्षा ली...
चाईबासा। जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया झारखंड के चाईबासा शाखा के तत्वावधान में 11 अगस्त को ब्लैक बेल्ट डिप्लोमा परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा सुबह 10 से लेकर दिन 1 बजे एवं पुनः दोपहर 2: बजे से लेकर परीक्षा खत्म होने तक चलेगी। राज्य स्तरीय सीनियर ब्राउन बेल्ट एवं ब्लैक बेल्ट का एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर एवं ब्लैक बेल्ट डिप्लोमा परीक्षा सिहान आनंद रत्ना ब्लैक बेल्ट सातवीं डिग्री जापान के द्वारा संचालित की जाएगी। इस कार्यक्रम को जेकेएआई झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह छठवीं डिग्री ब्लैक बेल्ट जापान एवं सेंसाई डॉक्टर अमरेश अनीष तृतीय डिग्री ब्लैक बेल्ट जापान के द्वारा सहयोग प्रदानकिया जाएगा।इस कराटे प्रशिक्षण शिविर में ब्राउन एंड ब्लैक बेल्ट के जितने भी कराटेकार हैं,सभी को सम्मिलित होना अनिवार्य है। जो कराटे कार ब्लैक बेल्ट डिप्लोमा की परीक्षा दे रहे हैं और उनका परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन एवं फॉर्म भरा जा चुका है। यह जानकारी जेकेएआई इंडिया झारखंड के अध्यक्ष सह मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ब्लैक बेल्ट छठवीं डिग्री ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।