पर्यावरण सरंक्षण को विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश
नोवामुंडी क्लब में झारखंड सरकार के वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। इसमें प्राकृतिक...

नोवामुंडी,संवाददाता। नोवामुंडी क्लब में शुक्रवार देर रात को वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार सिंहभूम प्रक्षेत्र के तत्वावधान में समीक्षात्मक बैठक हुई। यह बैठक वन विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक वन बल प्रमुख सत्यजीत सिंह के नेतृत्व में की गई। इस दौरान पर्यावरण सरंक्षण को विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि पर्यावरण और वन मंत्रालय केन्द्रीय सरकार के प्रशासनिक ढांचे में एक नोडल एजेंसी है,जो भारत के पर्यावरण और वानिकी नीतियों और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की देखरेख करता है। इसके लिए योजना का निर्धारण कर इसे बढ़ावा देता है। विभाग का प्राथमिक कार्य राज्य के प्राकृतिक संसाधनों, जैव विविधता के संरक्षण व प्रदूषण की रोकथाम के अलावा उपशमन से संबंधित नीतियों एवं कार्यक्रमों का कार्यान्वयन करना है। जलवायु परिवर्तन के प्रति जोखिम और संवेदनशीलता को कम करने, लचीलेपन को मजबूत करने, कल्याण और पूर्वानुमान की क्षमता को बढ़ावा देने तथा परिवर्तन के प्रति सफलतापूर्वक प्रतिक्रिया करना आदि शामिल है। मौके पर पहुंचे प्रधान मुख्य संरक्षक एपीसीसीएफ (डेवलपमेंट) यतीन्द्र कुमार दास, एपीसीसीएफ (वर्किंग प्लान) संजीत कुमार,एपीसीसीएफ (सीएएमपीए) रवि रंजन, सीएफ चाईबासा सबा आलम अंसारी,डीएफओ चाईबासा अदित्य नारायन को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।