बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा को लेकर सरकार गंभीर : मंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का चौमुखी विकास हो रहा है। चाईबासा के टोंटो प्रखंड में डीएमएफटी मद से दो सड़कों का शिलान्यास किया गया। मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि सड़कें, बिजली,...

चाईबासा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का चौमुखी विकास हो रहा है। कहीं सड़कें नहीं थीं, आने-जाने में कितनी कठिनाई होती थी। कहीं बिजली नहीं थी, लोग अंधेरे में रहने को विवश थे। महिलाओं के लिए कोई योजना नहीं थी। शिक्षा का क्षेत्र पिछड़ा था। लेकिन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जब से झारखंड की कमान संभाली, तब से ये सारी सुविधाएं बेहतर होती जा रही हैं। यह बातें कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टोंटो प्रखंड में डीएमएफटी मद से बनने वाली योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है।
इन योजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। इससे विकास की संभावना बढ़ेगी है। आवागमन की सुविधा के साथ-साथ अन्य आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है। क्षेत्र को विकसित करना हमारी प्राथमिकता है। यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में किसी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए और तीव्र गति से निर्माण कार्य किया जाना चाहिए। टेंटो प्रखंड में दो सड़कों का होगा निर्माण जानकारी के अनुसार, सोमवार को चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टोंटो प्रखंड में डीएमएफटी मद से बनने वाली दो योजनाओं का शिलान्यास मंत्री किया। इनमें एक सड़क टोंटो प्रखंड अंतर्गत रेंगड़ाहातु पंचायत के पालीसाई मुख्य सड़क से बुरुकुटी होते हुए पेरतोल तक व दूसरी सड़क टोंटो हाटबाजार चौक से टेपाबेड़ा होते हुए कोड़ेजोड़ा तक पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य शामिल हैं। मौके पर ये थे मौजूद जिला परिषद् सदस्य राज तुबिड, प्रखण्ड उप प्रमुख मुक्ता लागुरी, दिनेश कुमार तुंबलिया,प्रकाश लागुरी, घनश्याम लागुरी, प्रदीप लागुरी , रामराई दोराईबुरु, लखन लागुरी, दिलीप लागुरी, ग्रामीण मुंडा दामु लागुरी, मारतम लागुरी आदि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।