मंईयां सम्मान योजना की राशि दिसंबर से 2500 रुपये : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए सालाना एक लाख रुपये और महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा का खर्च सरकार उठाएगी और...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गरीब को इतना मज़बूत बना देंगे कि किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी। सभी गरीब-गुरबों के खातों में साल में एक लाख रुपये पहुंचायेंगे। मंईयां सम्मान योजना शुरू कर सरकार महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये भेज रही है, दिसंबर से 2500 रुपये हो जाएंगे। इसके लिए कानून बना दिया गया है। चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा के पक्ष में टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली बिल जमा करने के लिए महिलाएं पहले अपने गहने तक बंधक रख देती थीं। हमने यह बोझा अपने कंधों पर ले लिया और सारा बिल माफ कर दिया। इसका श्रेय दीपक बिरुवा को जाता है। बिरुवा ने ही यह बात उनके कानों तक पहुंचायी थी और सुझाव दिया था।
जल, जंगल, जमीन को लूटने वाले माटी-रोटी की बात करते हैं
सोरेन ने कहा कि भाजपा रोटी-माटी की बात करती है। राज्य में डबल इंजन की सरकार थी तो सिमडेगा, खूंटी आदि जगहों में लोग भात-भात कर मर गए। जल, जंगल और जमीन को लूट लिया और गरीब, पिछड़ा और आदिवासियों को विस्थापित कर दिया। बड़े-बड़े उद्योग इन्हीं के बड़े-बड़े व्यापारियों के हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। ये लोग आज दिखेंगे, फिर नहीं दिखेंगे। अभी कह रहे हैं कि 500 में गैस सिलेंडर देंगे। असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में क्या 500 रुपये में गैस सिलिंडर दे रहे हैं।
बेटियों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाएं, सरकार देगी पैसा
राज्य में बेटियां बोझ नहीं संपत्ति होंगी। बेटियों को डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बनाएं, उनकी की पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करेगी। गुरुजी क्रेडिट कार्ड से 5 मिनट के अंदर बच्चों को पढ़ाने के लिए बैंक लोन देगा। बस आपका आशीर्वाद चाहिए।
हिमंता बिस्वा बतायें मणिपुर में क्या हो रहा है
असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा पर प्रहार करते हुए कहा कि वे राज्य में इधर-उधर मंडरा रहे हैं। हमारी सरकार गिराने में लगे हुए थे। सरमा नार्थ ईस्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन हैं, उनसे पूछें कि मणिपुर में क्या हो रहा है। वह क्यों चुप हैं, पीएम और गृह मंत्री क्यों चुप हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।