असाध्य रोग समिति की बैठक में कैंसर पीड़ित 4 मरीजों के इलाज हेतु 17.87 लाख रुपए की राशि स्वीकृत
संक्षेप: चाईबासा में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत कैंसर से पीड़ित चार मरीजों के इलाज के लिए 18.87 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ शिवचरण हंसदा ने की। मरीजों में ज्योति...
चाईबासा। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हंसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई। बैठक में कैंसर बीमारी से पीड़ित 4 मरीजों के इलाज के लिए कागजातों की जांच एवं समीक्षा की गई। इसके उपरांत मरीजों में क्रमशः सोनुवा प्रखंड अंतर्गत बिनका गांव निवासी ज्योति बिंधानी (30) जो लंग्स कैंसर की बीमारी से पीड़ित है जिनका इलाज रांची स्थित कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है उनके इलाज हेतु 3.54 लाख, सोनुवा प्रखंड अंतर्गत देवाबीर गांव निवासी सुश्री जूलियाना बोईपाई (37) जो कैंसर से पीड़ित हैं जिनका इलाज मेहरबाई कैंसर हॉस्पिटल टाटा में चल रहा है उनके इलाज हेतु 4.84 लाख, तथा चक्रधरपुर के चंद्रजारकी गांव निवासी अविनाश कश्चप (11) जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है तथा उनका इलाज मैहरबाई कैंसर हॉस्पिटल टाटा में चल रहा है उनके इलाज हेतु 4.49 लाख, एवं टोंटो प्रखंड अंतर्गत मुरुमबुरा गांव निवासी वीणा हेंब्रम (41) जो कैंसर की बीमारी से पीड़ित है तथा उनका इलाज 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल आदित्यपुर में चल रहा है,उनके इलाज हेतु 5 लख रुपए की राशि स्वीकृत की गई।बैठक
में चाईबासा झारखंड सरकार के मंत्री सह विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत असाध्य रोग योजना को लेकर और अधिक प्रचार प्रसार किया जाने की बात कही।, ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल पाए। बैठक में मुख्य रूप से डॉ बारियल मार्डी, डॉ पॉलिना मुंडू, प्रधान लिपिक सुभाष सोरेन एवं अन्य मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




